जो व्यक्ति इस कवच का 108 बार पाठ कर लेगा उसकी सब बीमारी नस्ट हो जाएगी।
इसके नित्य प्रति 11 बार जप करने से वह अभय हो जाएगा।
इसका जप करने से पहले एवम् बाद में *ओम नमो भगवते वासुदेवाय* मंत्र की दो माला करना अवश्य हैं.।
दीपक जलाकर,अगरबत्ती लगाकर एकाग्र चित्त से श्रद्धा पूर्वक पाठ करे।
Comments
Post a Comment